Tuesday, 21 January

 छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरिया गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने की मांग की है.

छतरपुर में मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्टेशन का नाम बदलने को लेकर कहा, “हमने अपनी ओर से इस संबंध में पत्र पहले ही जमा कर दिया है और यह एक प्रशासनिक मामला है. प्रशासन की अपनी समझ है. हमारी इतनी पहुंच नहीं है तो मीडिया के माध्यम से हमारी बात पहुंच जाए तो अच्छा है.

बागेश्वर धाम के नाम पर स्टेशन का नाम रखने की मांग

उन्होंने आगे कहा, ”हमारा मानना ​​है कि वहां पर ज्यादातर श्रद्धालु बागेश्वर धाम के आते हैं. हमें लगता है कि वो रेलवे स्टेशन खासकर बागेश्वर धाम के लिए ही है. आसपास के लोगों को तो नाम मिल ही रहा है लेकिन 80 फीसदी वहां पर उतरने वाले श्रद्धालु बागेश्वर धाम के होते हैं. अगर स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम पर रखा जाएगा तो हमें लगता है इससे लोगों में सद्भाव भी बनेगा और धाम की महिमा पूरे विश्व में होगी.”

दरिया गंज का नाम बदलकर दरियागंज किया

वहीं, बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर विवाद भी हो रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से बागेश्वर धाम के नजदीक पड़ने वाले ‘दरिया गंज’ स्टेशन का नाम बदलकर दरिया गंज कर दिया गया है. इस मसले को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन का नाम दुरिया गंज से बदलकर दरिया गंज किए जाने को लेकर लोगों का मानना है कि यह इस्लामिक नाम है.

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं. बागेश्वर धाम में हर दिन भारी संख्या में लोग बस, ट्रेन और अपनी प्राइवेट गाड़ियों से पहुंचते हैं.


Source : Agency

Share.
Exit mobile version