भोपाल। छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने ऐलान किया है कि छिंदवाड़ा में बीजेपी सभी सात विधानसभा सीटों के साथ-साथ लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. बीजेपी की जीत का दावा करते हुए प्रभारी मंत्री कमल पटेल शब्दो की मर्यादा लांघ गए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को इस बार अनाथ कर पूरे खानदान को अनाथ कर देंगे। वहां पांढुरना के घोषित प्रत्याशी के विरोध में नारेबाजी भी की गई।
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे.पांढुरना में कार्यकर्ता सम्मेलन पहुंचे कमल पटेल के सामने कार्यकर्ताओ ने बाहरी प्रत्याशी नहीं चलने का नारा लगाया.पांढुरना से बीजेपी घोषित हुए प्रत्याशी डॉक्टर प्रकाश भाऊ उईके को लेकर नाराज कार्यकर्ताओ को बीजेपी जिला अध्यक्ष मानते रहे लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने.इस नारेबाजी के बाद भी प्रभारी मंत्री ने जिले की सभी सातों सीटें जीतने का दावा किया. पत्रकारों से बातचीत में कमल पटेल ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को गुलशन ग्रोवर जैसा विलेन बताया।
कमलनाथ पर लगाए ये आरोप
कार्यक्रम के समापन के दौरान मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा कि आगामी महीनों में होने वाले चुनाव में बीजेपी छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस के 2023 मॉडल के सवाल मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ गुलशन ग्रोवर हैं. कमलनाथ की 18महीने की सरकार की बात करें तो हम किसानों की कर्जा माफी की मांग कर रहे थे,लेकिन इन्होंने आइफा अवार्ड में सलमान खान और हीरोइन जैकलीन को लेकर आ गए.इसके कमर में हाथ डाल कर ऐसा देख रहे थे जैसे कि खा ही जाएंगे. कमलनाथ गुलशन ग्रोवर जैसे विलेन हैं.पटेल ने कहा कि इस बार के चुनाव में कमलनाथ और नकुलननाथ हारेंगे और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।
प्रत्याशी के विरोध में की गई नारेबाजी
भाजपा के द्वारा पांढुर्णा विधानसभा के लिए प्रकाश उईके को प्रत्याशी घोषित किया गया है जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल सहित तमाम नेता मंच पर मौजूद थे, जिन्होंने उन्हे समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज कार्यकर्ता यहां पर बाहरी प्रत्याशी हटाओ के नारे लगाते नजर आए।