रायगढ़.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवदुर्गा प्लांट निरीक्षण के दौरान 50 फीट की उंचाई से गिरकर ठेकेदार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित नवदुर्गा प्लांट में आज दोपहर निरीक्षण के दौरान 50 फीट की उंचाई से नीचे गिरकर ठेकेदार रमेश शर्मा 48 साल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति आज दोपहर 1 बजे वह शट डाउन डीएससी प्लांट आया हुआ था। इस दौरान अनियंत्रित होकर एकाएक वह नीचे गिर गया। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और फिर घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
15 सालों से कर रहा ठेकेदारी
बताया जा रहा है कि ठेकेदा रमेश शर्मा मूलतः भिलाई का रहने वाला है और बीते 15 सालों से ठेकेदारी करते आ रहा है। मृतक के अंडर में तकरीबन दर्जन भर से अधिक मजदूर हैं जो अलग-अलग जगहों में काम कर रहे हैं। रोजाना की भांति रमेश शर्मा आज दोपहर काम का निरीक्षण करने पहुंचा था और यह घटना घटित हो गई।
परिजनों को दे दी गई सूचना
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि नवदुर्गा प्लांट में आफ्टर बर्निंग चेंबर जो कि चिमनी से छोटा होता है। यहां 50 फीट की उंचाई से गिरकर ठेकेदार रमेश शर्मा की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।
Source : Agency