Saturday, 18 January

जयपुर
 भारतीय जनता पार्टी के देश की सबसे बड़ी पार्टी बनने के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा योगदान है। आरएसएस की ओर से पिछले 30 – 40 साल से गांव गांव शाखाएं लगाई जाती हैं। इन शाखाओं में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन होता है। प्रार्थनाएं होती है और देश भक्ति के विषयों पर चर्चाएं होती है। चूंकि आरएसएस की विचारधारा से देश के करोड़ों लोगों पर व्यापक असर हुआ और संघ के सहयोग के कारण ही भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। अब कांग्रेस को भी अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं। 55 साल पहले कांग्रेस सेवादल की ओर से भी शाखाओं की तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया। अब जनाधार बढ़ाने के लिए फिर से पुराने तरीके आजमाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

राजस्थान में सेवादल को याद आए पुराने दिन

कांग्रेस का ही संगठन है सेवादल, जो कि ठेठ ग्रामीण स्तर तक अपनी पहुंच रखता था। लोगों के हर कार्य के लिए सेवादल के कार्यकर्ता तत्पर रहते थे। बताया जा रहा है कि 55 साल पहले कांग्रेस सेवादल की ओर से ग्रामीण स्तर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था जिससे लोगों का सीधा जुड़ाव भी रहता था। बाद में इन कार्यक्रमों को बंद कर दिया गया। राजस्थान में अब एक बार फिर से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना तय हुआ है। जिस तरह से आरएसएस की ओर से शाखाएं लगाई जाती है। उसी तर्ज पर कांग्रेस सेवादल भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमें लोगों को नियमित रूप से मिला जा सके और उनके कार्यों में मदद भी की जा सके।

कैंप लगाकर राष्ट्र हित के मुद्दों पर मंथन करेंगेका कहना है कि यह एक संगठनात्मक बैठक है जिसमें विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जाता है। कांग्रेस संगठन को कैसे बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सकता है। इसे लेकर रणनीति बनाई जाएगी। आरएसएस की तरह शाखाएं लगाने से जुड़े सवाल पर जाखड़ ने कहा कि हम पूर्व में भी कैंप लगाते थे और अब भी कैंप लगाएंगे। प्रदेश की हर ग्राम पंचायत तक कैंप लगाकर देशहित और राष्ट्रीय मूल्यों पर चर्चाएं की जाएंगी। विकास के जरूरी मुद्दे क्या हैं, इन पर मंथन किया जाएगा। जाखड़ ने कहा कि हम आरएसएस में तो जाति विशेष की बात नहीं करते बल्कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं।

जयपुर में होगी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

कांग्रेस सेवादल की एक बड़ी बैठक जयपुर में होने वाली है। 17, 18 और 19 जनवरी को जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति का तीन दिवसीय सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में सेवादल को प्रांत और राष्ट्र स्तर पर प्रभावी संगठन के रूप में फिर से सक्रिय करने की कार्य योजना बनाई जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version