Friday, 10 January

बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सुबह सीएम योगी देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन कर मां का आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भी भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

‘योगी ने सुखी-स्वस्थ व समृद्ध यूपी की कामना की’
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने को बताया कि बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। उसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज व निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि में बृहस्पतिवार की सुबह मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन-पूजन किया और सुखी-स्वस्थ व समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की। पूजन के बाद आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भी भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

योगी ने गायों को हरा चारा तथा गुड़ खिलाया
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी मंदिर परिसर में स्थित गौशाला पहुंचकर गायों को हरा चारा तथा गुड़ खिलाया। उन्होंने गायों का प्यार दुलार भी किया। मंदिर परिसर में चल रहे राजकीय मेले का निरीक्षण भी किया। श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दिए जाने का निर्देश भी दिया। यहां से मुख्यमंत्री और वहां से अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान शक्तिपीठ के महंत योगी मिथलेश नाथ सहित कई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी तथा प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

श्री पाटेश्वरी देव्यै नमः
‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित ‘आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ’ में माँ भगवती के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अपना आशीर्वाद सम्पूर्ण जगत पर बनाए रखेंः योगी
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ”श्री पाटेश्वरी देव्यै नमः ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित ‘आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ’ में माँ भगवती के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगद्धात्री माँ जगदम्बा से प्रार्थना है कि अपना आशीर्वाद सम्पूर्ण जगत पर बनाए रखें।”


Source : Agency

Share.
Exit mobile version