सरगुजा.
सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर में बदमाशों ने घर जा रहे डॉक्टर का रास्ता रोककर पिटाई कर दी। डॉक्टर की पिटाई से आक्रोशित अन्य डॉक्टर रात में ही गांधीनगर थाना पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस ने मारपीट में शामिल दो नाबालिक युवकों को पकड़ा है। वहीं, की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर नगर के केडी अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुशील मिश्रा रविवार की रात अस्पताल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गांधीनगर थाना क्षेत्र के दत्ता कॉलोनी में बदमाशों ने डॉक्टर का रास्ता रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी। इधर डॉक्टर की पिटाई से नाराज अंबिकापुर के कई डॉक्टर रात में ही गांधीनगर थाना पहुंच गए और जब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं लेती वह थाना से नहीं जाने की बात कही। पुलिस ने आनन-फानन में मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस नाबालिक युवकों से पूछताछ कर ही है। पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही है। बताया जा रहा है की मारपीट करने वाले सभी युवक नशे में धूत थे और किसी पुरानी रंजिश वश इस घटना को अंजाम दिया है।
Source : Agency