Monday, 16 December

सक्ति.

सक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र के खदान तालाब के किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की मौत कैसे और कब हुई इसकी अभी कोई जानकारी नहीं  हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीबन 6 बजे डभरा पुलिस को सूचना मिली कि खदान तालाब के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम पहुंची तब मृतक युवक की पहचान संतोष सारथी (30)वर्ष ग्राम बसंतपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीबन 9 बजे मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था जिसके बाद रात को घर वापस नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version