लखनऊ
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक सुनहरा अवसर है. जिस किसी के भी पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एम्स कल्याणी ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एम्स के इस भर्ती के जरिए कुल 45 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी एम्स में नौकरी करने की सोच रहे हैं, वे 21 जनवरी 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
एम्स में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी एम्स के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए आयुसीमा
जो कोई भी उम्मीदवार एम्स कल्याणी में इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए.
एम्स में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
एम्स में जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इस पद के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 15,600 रुपये से 39,100 रुपये + ग्रेड पे 6,600 रुपये दिया जाएगा.
एम्स में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1000 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं.
अन्य जानकारी
इंटरव्यू का तरीका: ऑनलाइन और ऑफलाइन (हाइब्रिड मोड)
तिथि: 21 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025
समय: प्रातः 9:30 बजे से
स्थान: प्रशासनिक भवन, प्रथम तल,
समिति कक्ष, एम्स कल्याणी,
पिन कोड – 741245
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
महत्वपूर्ण सूचना
भर्ती से संबंधित सभी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं. आवेदन से पहले संपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Source : Agency