नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट मंगलवार देर शाम तक जारी हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक खत्म हो गई है। इसके बाद देर रात छत्तीसगढ़ 5 बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है। मध्य प्रदेश के बाकी प्रत्याशियों पर भी विचार हुआ है।
कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। माना जा रहा है कि बस्तर से कवासी लखमा और कांकेर से दीपक बैज उम्मीदवार हो सकते हैं। बस्तर में बैज मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं या नहीं, इसके जवाब में उन्होंने रायपुर में कहा कि, आज शाम को सूची आ जाएगी तो स्पष्ट हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस अपनी पहली सूची में 6 नामों की घोषणा कर चुकी है। पिछले सप्ताह 12 मार्च को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 43 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए, लेकिन छत्तीसगढ़ का नाम नहीं था।