Monday, 16 December

जयपुर।

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्यभर में रविवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो की शुरुआत की गई। नागौर जिले में शुरू किए गए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन की सफलता पहले दिन ही सिद्ध हुई।

जिले के खींवसर ब्लॉक के बिरलोका गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में प्रसव पूर्व जांच करवाने आई दो गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव करवाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉक्टर जुगल किशोर सैनी ने बताया कि जिले के खींवसर ब्लाॅक के राजकीय पीएचसी बिरलोका में लगाए गए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के दौरान प्रसव पूर्व जांच करवाने आई दो महिलाओं का संस्थागत प्रसव भी करवाया गया। शिविर में पहुंची खोड़वा गांव की ओमनाथ की पत्नी कैलम तथा पचारों की ढाणी के निवासी भोमाराम की पत्नी निरमा की एएनसी रिपोर्ट में प्रसव का समय नजदीक आने तथा दर्द होने पर उन्हें लेबर रूम में ले जाया गया, जहां उनका सामान्य प्रसव हो गया। बीसीएमओ डॉक्टर रामजीत टाक ने बताया कि कैलम ने पुत्री और निरमा ने पुत्र को जन्म दिया। दोनों जच्चा व बच्चा स्वस्थ हैं। कैलम की नवजात बेटी को राज्य सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ भी मिलेगा, जिसके तहत उसे 7 अलग-अलग किश्तों में स्नातक तक की पढ़ाई पूर्ण करने तक कुल एक लाख रूपए की राशि ऑनलाइन  दी जाएगी। कैलम की लखपति नवजात बेटी को पहली किश्त के रूप में ढाई हजार रूपए की राशि का भुगतान बैंक खाते में ऑनलाइन किया जाएगा।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version