Monday, 16 December

पटना.

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आज निर्वाचन आयोग तारीख की घोषणा भी कर सकती है। बिहार में चार विधायकों लोकसभा चुनाव बाजी मारी थी। वह जीत हासिल कर संसद पहुंचे थे। इस कारण तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमाजगंज सीट खाली हो गई है। अब इन सीटों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए और महागठबंधन के नेता उपचुनाव की तैयारी में जुट गए। सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है।

बता दें कि 2020 में तरारी सीट से विधायक चुने गए भाकपा माले के सुदामा प्रसाद अब आरा लोकसभा सीट से सांसद बन चुके हैं। वहीं रामगढ़ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। इधर, जहानाबाद के सांसद बने राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता सुरेंद्र यादव ने 2020 में बेलागंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। इमामगंज सीट की बात करें तो यहां से 2020 में पूर्व उपमुख्यंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा चुनाव जीत हासिल की थी। वह अब गया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। अब इन सीटों पर चुनाव होना है। अब देखना होगा कि एनडीए और महागठबंधन के किस दल के किस नेता टिकट मिलता है। राजनीतिक पंडित कहते हैं चारों सीटों पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है


Source : Agency

Share.
Exit mobile version