Friday, 3 January

नर्मदापुरम। इंडियन काफी हाउस समूह मध्य प्रदेश में अपनी शाखाओं में लगातार वृद्धि कर रह है। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से नर्मदापुरम में नई शाखा शुरू की गई है। इसका शुभारंभ बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम के पास महिला थाने के समीप भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, आईजी इरशाद वली, इंडियन कॉफी हाउस के चेयरमैन ओके राजगोपालन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जबलपुर भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी संजय नाहतकर, पीएमपी एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष डॉ मकसूद चिश्ती, कॉफी हाउस सेक्रेटरी एम प्रकाशन, डीआईजी जगत प्रताप सिंह राजपूत, एएसपी आशुतोष मिश्र, एसडीओपी पराग सैनी, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार मित्रा, पुलिस लाइन र आरआई विजय शंकर दुबे सौहत ऑडिटर सुभाष जैन, इंडियन कॉफी हाउस सेक्रेटरी एम प्रकाशन, शशांक सी कुमारस, संतोष विष्णु, तुलसी, सुनील, एंथोनी, विजयन, सुनील कुमार शाईन, थॉमस, अनिल कुमार, राजेंद्रा, मुकेश सहित नर्वापुरम के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे इंडियन कॉफी हाउस के शुभारंभ के अवसर पर चेयरमैन ओके राजगोपालन ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में यह पहला कॉफी हातस है जो कि एसपी सर के सहयोग से संभव हो सका है हमें पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। मध्य प्रदेश में हमारी 78 वीं शाखा है, नर्मदापुरम इंडियन कॉफी हाउस में जबलपुर और भोपाल का प्रशिक्षित स्टाफ रखा गया है।

 यहां पर शुद्ध शाकाहारी दक्षिण भारतीय व्यंजनों सहित भोजन उपलब्ध होगा। यहां पर सुबह 700 से रात्रि 11-00 बजेतक शुद्ध शाकाहारी भोजन सहित इंडियन कॉफी हाउस के मेन्यू के अनुस्वर खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी जो उच्च गुणवत्ता युक्त और शुद्धता के साथ स्वच्छता से युक्त होगी। हम इंडियन कॉफी हाउस में भोपाल, जबलपुर में मीटिंग और कॉन्फ्रेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। उक्त सुविधा नर्मदापुरम में भी उपलब्ध होगी। पुलिस स्टाफ को यहां पर कंसेशन दिया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि यह जिले के लिए बड़ी सौगात है इसके लिए में इंडियन कॉफी हाउस की टीम को बधाई शुभकामनाएं देती हूं कि मुझे आज इस सौगत में साक्षी बनने का अवसर मिला। यह शहर वासियों के साथ पर्यटकों के लिए भी सौगात है।

Share.
Exit mobile version