पठानकोट
पठानकोट से दिल्ली जा रही निजी स्लीपर बस की आगे चल रहे गैस टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक और 11 यात्री घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। सवारी आपातकालीन दरवाजा और शीशा तोड़कर बाहर निकली। हादसे में घायल होने वाले अधिकतर लोग दिल्ली, पंजाब व नेपाल के हैं। चार यात्रियों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर समेत फरार हो गया।
4 यात्री गंभीर रूप से घायल
गंभीर रूप से घायलों में बस चालक पठानकोट निवासी अमित सैनी, दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी सतवीर कौर, दिल्ली के शाहदरा निवासी भावना, पठानकोट निवासी महक को रोहतक रेफर किया गया है। चोटिल यात्रियों में नेपाल निवासी 28 वर्षीय विजय, दिल्ली निवासी 42 वर्षीय देवेंद्र, दिल्ली निवासी 32 वर्षीय सुजीत सिंह, दिल्ली निवासी 30 वर्षीय अनामिका, करनाल के असंध निवासी 23 वर्षीय मोहित, उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय आदित्य, पंजाब के गुरदासपुर निवासी 28 वर्षीय सिमरन और गुरदासपुर निवासी 31 वर्षीय कुलदीप शामिल हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
Source : Agency