भोपाल/मैहर
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज दिनांक 18 जनवरी को मैहर में माँ शारदा देवी के दर्शन किए। इसके बाद मैहर में ही नेता प्रतिपक्ष ने 27 जनवरी को महू में होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली पर कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक भी ली। मैहर में ही नेता प्रतिपक्ष ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
उमंग सिंघार ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वो डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं, लेकिन इंजन एक ही है दिल्ली में। दिल्ली में रिमोट है, बाकी प्रदेशों में मुख्यमंत्री रिमोट कंट्रोल वाले बैठा दिए है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की स्तिथि इतनी दयनीय है कि आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा है। भाजपा सरकार कहती है कि किसान संपन्न हैं। सरकार ने इसपर कई अवार्ड भी ले लिए हैं, ऐसा लगता है सभी फर्जी अवार्ड हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि स्तिथि ये है कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। सरकार बहाना बनाती है यूक्रेन युद्ध का लेकिन दूसरे देशों से खाद नहीं खरीदना चाहती। ये किसान विरोधी सरकार है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वहीं संविधान की बात करें तो भाजपा नेताओं ने पिछले चुनाव में कहा था संविधान बदल देंगे। ये लोग पर्दे के पीछे से संविधान बदलना चाहते हैं। वहीं भाजपा अभिव्यक्ति की आजादी पर भी हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग मीडिया और सोशल मीडिया को भी कंट्रोल करने में लगे हैं। धरना प्रदर्शन जो लोगों का मौलिक अधिकार है, उसपर भी ये लोग रोक लगाना चाहते हैं।
उमंग सिंघार ने कहा कि देश प्रदेश में भाजपा की हिटलरशाही की सरकार चल रही है। इसलिए जनता के अधिकारों और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस महू में 27 जनवरी को जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली कर रही है। उन्होंने कहा दूसरी तरफ महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है और जीडीपी गिर रही है। इसी के चलते मध्यम वर्ग खरीदी नही कर पाता। उमंग सिंघार ने कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब भाजपा और उनके नेता गैस की टंकी लेकर धरना करते थे। पेट्रोल डीजल पर प्रदर्शन करते थे। कांग्रेस उस वक्त सब्सिडी देती थी। तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई करती थी, लेकिन अब सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल डीजल पर भाजपा सरकार वसूल रही है। उन्होंने कहा मोदी जी तेल कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। क्यों नहीं वो इनके दाम कम करके आम जनता को राहत देते ?
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ ध्यान भटकाने की राजनीति करती है, जब किसी राज्य में चुनाव आते हैं तो ये हिंदू मुस्लिम करते हैं, लेकिन उस प्रदेश के विकास, किसानों और युवाओं की बात नहीं करते। उन्होंने कहा अभी लाडली बहना योजना में भी लगातार ये सरकार महिलाओं की संख्या कम करती जा रही है। इन्होंने 3000 देने का वादा किया था कहाँ है वो ? इनकी ही महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे स्पष्ट है कि ये लोग बहनों को वोट के लिए झूठे सपने दिखाते हैं।
उमंग सिंघार ने कहा कि अभी MPPSC के छात्रों का प्रदर्शन हुआ ये सरकार उनकी कॉपी नहीं दिखाना चाहती, भर्ती नहीं करना चाहती। इसकी आड़ में ये अपने लोगों को भरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाती जा रही है सरकार को इसको कम करना चाहिए ताकि नए लोगों को मौका मिले। वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को भी नौकरी नहीं मिल रही ऐसे में सरकार से मेरी मांग है कि स्थानीय युवाओं को नौकरी में 60-70 फीसदी तक प्राथमिकता मिले।
उमंग सिंघार ने कहा कि मैहर की सड़कें और सीवर की हालत खस्ता है। मैहर की बदहाली का मुद्दा वो अगले विधानसभा सत्र में उठाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार में बैठे लोग गूंगे बहरे हो गए हैं, वो जनता की बात ही नहीं सुनना चाहते। नेता प्रतिपक्ष ने आश्वासन दिया कि वो मैहर के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखेंगे। अंत मे उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का भी यहां हस्तक्षेप रहता है हैं उनसे भी पूछना चाहता हूं कि उन्होंने यहां से पैसा तो कमा लिया लेकिन यहां की जनता को क्या दिया ? इसके अलावा मैहर धार्मिक नगरी को देखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी करने की बात कर रही है, लेकिन नर्मदा किनारे या कई धार्मिक स्थानों के आसपास शराब मिलती है। ये सरकार पूरे प्रदेश में शराबबंदी क्यों नहीं करना चाहती।
Source : Agency