फरीदाबाद
बीजेपी भाजपा सदस्यता अभियान की विशेष बैठक का आयोजन फरीदाबाद जिले के सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में किया गया। इस बैठक में मुख्य वक्ता केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन विधायक धनेश अदलखा की ओर से किया गया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जो भी नगर निगम का चुनाव बीजेपी की टिकट पर लड़ना चाहता है उसे 2 हजार सदस्य बनाने होंगे।
2000 सदस्य बनाने की शर्त
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ नए लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। हमने सदस्यता अभियान के बचे हुए दिनों में जिले को प्रथम लाना है और जिले में कौनसी विधानसभा अव्वल आए उसमें भी मुकाबला है। इसलिए जो भी नगर निगम का पार्षद चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए हमारे संगठन ने 2000 सदस्य बनाने की शर्त तय कर रखी है।
बीजेपी हर 6 वर्ष के बाद चलाती है सदस्यता अभियान
बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि बीजेपी हर 6 वर्ष के बाद सदस्यता अभियान चलाती है और सभी सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाते हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव गली में जाकर भाजपा से जोड़ेंगे। मडल अध्यक्ष अमित आहूजा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरी शक्ति से काम कर रहे हैँ, जिसका नतीजा सदस्यता अभियान के आखिरी दिन आएगा जब पूरे हरियाणा में जिला फरीदाबाद शिखर पर होगा।
Source : Agency