उमंग सिंघार ने सरकार की वादाखिलाफी से पीड़ित और बालिका स्कूटी योजना से वंचित मेधावी छात्रा को अपने जन्मदिन पर भेंट की स्कूटी…
भोपाल/ गंधवानी
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर वो काम कर दिखाया है, जो भाजपा सरकार और उनके अधिकारी भी नहीं कर पाए। नेता प्रतिपक्ष ने खरगोन जिले की एक मेधावी छात्रा सलोनी भालेकर जिसे सरकार की बालिका स्कूटी और लैपटॉप योजना का लाभ नहीं मिला, उसकी पीड़ा सुनकर खुद ही अपने जन्मदिन के अवसर पर गंधवानी में छात्रा को स्कूटी देकर उसका सपना साकार कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने छात्रा सलोनी भालेकर को स्कूटी भेंट की और छात्रा को बैठाकर खुद गाड़ी भी चलाई
दरअसल पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष एक कार्यक्रम में खरगोन पहुंचे थे, वहां सलोनी भालेकर नाम की एक छात्रा ने नेता प्रतिपक्ष के सामने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा ने मेरिट में आने वाले छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप देने का वादा किया था, लेकिन 12वीं में 86.2 प्रतिशत अंक लाने पर भी उसे स्कूटी नहीं मिली, यही नहीं छात्रा ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया था। छात्रा की पीड़ा सुनते ही मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तुरंत खरगोन जिला कलेक्टर को फ़ोन भी किया था और आज छात्रा को अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूटी भेंट कर दी।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने छात्रा को स्कूटी भेंट करते हुए कहा कि जब हम सार्वजनिक क्षेत्र में सेवा करते हैं, तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करते हैं। ऐसे में जो छात्र छात्रा पढ़ लिखकर IAS, IPS, या डॉक्टर बनना चाहते हैं उनको प्रेरित करने के लिए सरकार स्कूटी या लैपटॉप जैसी योजनाएं बनाती है। लेकिन अगर कोई भी सरकार इसको वोट के लिए इस्तेमाल करती है, तो ये गलत और दुखद है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने निर्णय किया है कि सांकेतिक रूप से और सरकार को जगाने के लिए अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में जिन्हें सरकार स्कूटी और लैपटॉप नहीं दे पा रही है, उन्हें हम सभी मिलकर स्कूटी/लैपटॉप देंगे।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब नेता प्रतिपक्ष ने जनता के दुख दर्द को ना सिर्फ समझा बल्कि अपने तरफ से हरसंभव मदद भी की। इसके पहले भी 5 सितंबर 2024 को ऐसी ही एक छात्रा तान्या को उमंग सिंघार ने स्कूटी भेंट की थी।
Source : Agency