Thursday, 26 December

कोलकाता
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सुवेंदु अधिकारी बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर हैं। बांग्लादेश के दो आतंकी संगठन सुवेंदु की हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस संबंध में बंगाल पुलिस को रिपोर्ट दी है।

इस मुद्दे पर बुधवार भाजपा नेता व पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि राज्य की एजेंसी की मदद से सुवेंदु को मारने की योजना बनाई जा रही है। पत्रकार बन कर बूम के जरिये हमला किया जा सकता है।

अर्जुन ने दावा किया कि सुवेंदु की हत्या के लिए आइईडी का इस्तेमाल हो सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य एजेंसी पहले ही उस रूट की घोषणा कर देती है, जहां से सुवेंदु अधिकारी का काफिला गुरजना होता है। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ स्प्रे कर विस्फोट कराया जा सकता है। इतना ही नहीं, कई नए पोर्टल भी बने हैं। उसके पत्रकार हाथ में बूम लेकर उनके पास पहुंच सकते हैं और हमला कर सकते हैं। उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version