Friday, 18 April

पंजाब
लुधियाना में सेहत विभाग की टीम द्वारा सुबह दबिश की गई। खबर मिली है कि विभाग द्वारा लस्सी चौक में बिट्टू लस्सी नामक दुकान में रेड की गई। आपको बता दें कि एक डेयरी संचालक ने सेहत विभाग को शिकायत दी थी कि लक्कड बाजार की इस दुकान द्वारा मैरिज पैलेसों में नकली दहीं, पनीर व मक्खन आदि सप्लाई किया जा रहा है। इसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।

सेहत विभाग की रेड के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए। वहीं इसे लेकर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि उन्होंने पनीर व अन्य सामान के सैंपल ले लिए हैं और जल्द ही अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।  


Source : Agency

Share.
Exit mobile version