Thursday, 23 January

गोपालगंज।

गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के चकहसना गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजी अस्पताल के कंपाउंडर की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक निवासी दिवंगत सीताराम प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार 61 वर्ष के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि पूरी घटना गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के चकहसना गांव के पास की है। जहां गांव से गोरखपुर जा रहे आनंद कुमार की बाइक को एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर ही पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गोपालगंज शहर के घोष मोड पर स्थित डॉक्टर एके घोष की क्लीनिक में कंपाउंडर के रूप में कार्य करते थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुचायकोट थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही ट्रक सहित चालक की तलाश में जुटी हुई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version