जगदलपुर.
जगदलपुर में कोडेनार थाना क्षेत्र के आरापुर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार फरार हो गया, घटना में घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई। 4 वर्षीय बच्चा जहां पिता का इंतजार करता रह गया, वहीं गर्भवती महिला भी अपने पति का इंतजार कर रही थी लेकिन उसके मौत की खबर आई।
पति के मौत की खबर का पता चलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुई पुलिस ने बताया कि दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े कड़मा निवासी धनारू राम 24 वर्ष कुली मजदूरी का काम करता था, मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल लेकर तोकापाल किसी काम से आया हुआ था, वापस जाने के दौरान आरापुर तालाब के पास सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने धनारू को ठोकर मारकर फरार हो गया, इस घटना के बाद घायल सड़क पर ही पड़ा रहा, जिसे राहगीरों ने देख कोडेनार पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद घायल को पैट्रोलिंग वाहन की मदद से मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का एक 4 वर्षीय पुत्र तुलसी के साथ ही उसकी पत्नी अपने पति का इंतजार करते रहे गई और पति के मौत की खबर आई शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
Source : Agency