Wednesday, 25 December

सोनीपत.
हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में रविवार को सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में साला-जीजा और एक अन्य व्यक्ति है। तीन एक बाइक पर सवार थे। पीछे से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आरोपी वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच की जा रही है।

रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे-71ए पर गोहाना बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के सामने कट पर ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 गोहाना के गांव गढ़ी सराय नामदार खां निवासी रवि ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उनकी इकलौती बहन गन्नौर के गांव खोजकीपुर अहीर माजरा में विवाहित हैं। बहन की शादी चार साल पहले मोहित से हुई थी। उनकी बहन व जीजा उनके घर आए हुए थे। उनके भाई रविंद्र, जीजा मोहित व पड़ोसी सन्नी रात साढ़े 12 बजे बाइक लेकर माहरा की तरफ होटल पर खाना खाने जाने के लिए निकले थे। जब वह एक बजे गोहाना बाईपास पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बने कट पर पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों सडक़ पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने तीनों को गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना के बाद वह नागरिक अस्पताल में पहुंचे। ट्रक चालक की पहचान बिहार के परमानंदपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई। बाद में चालक ट्रक सहित भाग गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version