Sunday, 22 September

जहानाबाद.

जहानाबाद के कल्पा में आगामी 23 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होना है। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन कुमार द्वारा आत्मदाह करने की धमकी ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। शशि रंजन ने नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी, जल भराव और अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर यह कदम उठाने का एलान किया है। उन्होंने जिला अधिकारी (DM) को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।

भाजपा नेता शशि रंजन ने बताया कि नगर परिषद के क्षेत्र में सफाई और जल भराव की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों से आग्रह किया। लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना किया गया। यहां तक कि वरीय अधिकारियों से भी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अधिकारी मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। शशि रंजन ने घोषणा की कि अगर 23 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो वे आत्मदाह करेंगे। इस घोषणा से जिला प्रशासन में खलबली मच गई है और अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के कल्पा में पंचायत भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, लेकिन भाजपा नेता द्वारा आत्मदाह की धमकी के चलते प्रशासन को अब अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version