Wednesday, 15 January

पटना.

राजधानी पटना के अति व्यस्ततम इलाका कंकड़बाग में शनिवार की देर शाम सड़क के किनारे एक इंसान के पैर का कटा हुआ भाग देखा गया। सड़क के किनारे इंसान के कटे हुए हिस्से की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी। सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कंकड़बाग थाना के मलाही पकड़ी पिलर नंबर 39 के नजदीक शनिवार की देर शाम सड़क के किनारे एक इंसान का कटा हुआ पंजा देखा गया। पंजा देखने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी। सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले पर कंकड़बाग थाना अध्यक्ष का कहना है कि जिस जगह पर इंसान का पंजा देखा गया है, वहां आसपास कई अस्पताल और नर्सिंग सेंटर हैं। पुलिस का यह मानना है कि संभव है कि किसी की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए शव को किसी जानवर के द्वारा वहां लाया गया है।

एफएसएल और डॉग स्कॉइड टीम जांच में जुटी
घटना के संबंध में कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क के किनारे मिले पैर के पंजे की जांच के लिए पटना से एफएसएल टीम और डॉग स्कॉइड दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। इस घटना के बाद लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बना हुआ  है कि आखिर वह इंसान का पंजा किसका है और वहां तक कैसे पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version