मधुबनी.
मधुबनी में अपराधियों ने लोजपा नेता पर जानलेवा हमला किया है। घटना राजनगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव की है। अपराधियों ने जिस पर हमला किया है, वह लोजपा के प्रदेश सचिव पप्पू पासवान हैं। पुलिस का कहना है कि वह जमीन का भी कारोबार करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में लोजपा नेता पप्पू पासवान ने बताया कि 11 बजे के आसपास वह जितवारपुर गांव स्थित प्राचीन भैरव नाथ महादेव के मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा करने लगे। उसी दौरान तकरीबन 11 बजकर 45 मिनट पर दो बाइक पर कुल पांच अपराधी वहां पहुंचे और बंदूक निकालकर बंदूक में गोली भरने लगे। अपराधियों को गोली भरते देख पप्पू पासवान अपनी कार में घुस कर तेजी में कार का स्टीयरिंग संभलते हुए अपने घर की ओर भागे। पप्पू पासवान को भागते देख अपराधियों ने उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। अपराधी लोजपा नेता का मंदिर के गेट के पास से पीछा करते हुए जितवारपुर मुख्य सड़क तक आये और वहां भी पप्पू पासवान की कार पर एक फायरिंग की। .इस दौरान पप्पू पासवान गाड़ी लेकर लहरिया गंज स्थित अपने घर के पास पहुंच चुके थे। तबतक अपराधी वहां से भाग निकले।
Source : Agency