पटना.
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समस्तीपुर के समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की।समीक्षात्मक बैठक में समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा नेसमस्तीपुर जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्यनिर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है। अब तक 9 लाख लोगों कोसरकारी नौकरी दे दी गई है। इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्यनिर्धारित किया गया था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। वर्ष2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करादिया जाएगा। हमलोगों ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। हमलोगों ने बिहार मेंजाति आधारित गणना कराई जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जोहर जाति से जुड़े हैं। ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दीजा रही है ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्तीपुर जिले में विकास के कई कार्य किए गए हैं। यहांइंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथ हीपॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई0टी0आई0, सभी अनुमंडलों में आई0टी0आई0, जी0एन0एम0संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान और जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का भी निर्माण करायागया है। वर्ष 2023 में सरायरंजन में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल काउद्घाटन किया गया। समस्तीपुर जिला में कई पथों एवं पुलों का निर्माण कराया गया है।कल्याणपुर, विभूतिपुर और उजियारपुर में अनुसूचित जाति अंबेडकर कल्याण छात्रावास कानिर्माण कराया गया है। बूढ़ी गंडक नदी पर बड़े पुल का निर्माण करा दिया गया है। 79पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया गया है। इस जिले में जो भी पंचायत सरकार भवनबचे हुए हैं जिलाधिकारी उसका शीघ्र निर्माण कराएं। यहां 5 पावर ग्रिड का निर्माण करायागया है और साथ ही 39 पावर उपकेंद्र बनाए गए हैं। 60 डेडीकेटेड कृषि फीडर का निर्माणकराया गया और 25 हजार 288 इच्छुक किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है। 50हजार 340 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिससे 6 लाख 36 हजार जीविकादीदी जुड़कर अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं। समस्तीपुर जिले के लिए इन सब कामों केअलावा और भी जिन कामों के संबंध में सुझाव आएंगे उस पर काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें —0- मुक्तापुर-मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।0- समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर मुक्तापुर में रेलवे क्रॉसिंग पर आर०ओ०बी० का निर्माणकराया जायेगा।0- समस्तीपुर शहर के लिए छोटी बेझाडीह से मुक्तापुर में प्रस्तावित आर०ओ०बी० तकबाईपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा।0- समस्तीपुर शहर में गंडक नदी पर मगरदही घाट के पास पुराने जर्जर पुल के स्थानपर आर०सी०सी० पुल का निर्माण कराया जायेगा।0- सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के लिए बाईपास का निर्माण कराया जायेगा।0- रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा।0- रोसड़ा नगर परिषद में बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को जाम कीसमस्या से निजात मिलेगी।0- शिवाजी नगर प्रखंड में शंकर घाट पर उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल का निर्माणकिया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।0- बलान नदी का गाद उड़ाही कराया जायेगा।0- इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त समस्तीपुर जिले में औरकोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहाहै, आगे और तेजी से काम होगा।0- समीक्षा बैठक में समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने प्रतीकचिह्न और हरित पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
Source : Agency