पटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित पंचायत हांसा से करीब 305 करोड़ रुपये की 449 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 159.15 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विभागों की 404 योजनाओं का उद्घाटन तथा 145.50 करोड़ रुपये की लागत से 45 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने अररिया प्रखंड अंतर्गत मैनापुर में प्रस्तावित अररिया-कुर्साकाटा-कुआरी-सिकटी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। जिसकी कुल लंबाई 34.5 किलोमीटर है। इसकी अनुमानित लागत राशि 161 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने साइट प्लान के माध्यम सेप्रस्तावित-सैफगंज-महछावा-भरगामा-सुकैला मोड़ पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यतथा अररिया जिलान्तर्गत प्रस्तावित चिकित्सा महाविद्याल के स्थल के संबंध में मुख्यमंत्री कोविस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, सांसद श्री प्रदीपकुमार सिंह, विधायक श्री जयप्रकाश यादव, विधायक श्री अचमित ऋषिदेव, विधायक श्रीविद्यासागर केसरी, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, जिला परिषद अध्यक्ष श्री अफताब अजीम,जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री आशीष पटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिवडॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, सहकारिता विभाग के सचिव श्री धर्मेंद्रसिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णियाप्रमंडल के आयुक्त श्री राजेश कुमार, पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री प्रमोद कुमारमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा श्री दीपक वर्णवाल, अररिया के जिलाधिकारी श्री अनिलकुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारीउपस्थित थे।
Source : Agency