रायपुर
शासकीय आभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेविका सीमा ने गणतंत्र दिवस परेड 2025 में चयनित होकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। सीमा का यह चयन न केवल उनके अथक परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी है। सीमा, जो कि तृतीया वर्ष की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन विभाग की छात्रा है , ने शिक्षा और अवसरों की कमी जैसे चुनौतियों का सामना करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है, जो उनके दृढ़ संकल्प और प्रतिभा को दशार्ता है। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर वह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश की शान का हिस्सा बनेंगी।
संस्था प्रमुख एम आर खान (प्राचार्य) ने सीमा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “सीमा ने जीईसी रायपुर परिवार का नाम रोशन किया है। उसकी यह सफलता हमारे सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है।” कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू ने कहा, “सीमा एनएसएस में सक्रिय रूप से भाग लेती रही है और समाज सेवा के प्रति उसका समर्पण काबिले तारीफ है। यह उपलब्धि उसके लगन और मेहनत का फल है।
कार्यक्रम अधिकारी (गर्ल्स यूनिट) डॉ. शशिबाला किंडो ने सीमा के बारे में कहा, “सीमा एक मेधावी और अनुशासित छात्रा है। वह हमेशा नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करती है।”क्षण है। हम सीमा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
Source : Agency