Sunday, 19 January

भोपाल

 

70 साल एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम निरंतर जारी है। योजना के तहत भोपाल में अब तक 38 हजार वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं । ये कार्ड शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आयुष्मान भारत निरामयम योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में बनवाए जा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा निजी अस्पतालों में कार्ड बनाए जाने की सुविधा की जानकारी आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को दिए जाने के निर्देश गए हैं।

ये कार्ड 70 साल एवं उससे अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक बनवा सकते हैं। योजना में गरीबी रेखा या आय संबंधी कोई भी सीमा निर्धारित नही की गई है। इस कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक का कैशलैस उपचार मिलेगा। जिनके आयुष्मान कार्ड पहले बन चुके हैं उन्हें पुनः पंजीकरण करवाना होगा । इससे उन्हें 5 लाख का अतिरिक्त टॉपअप मिलेगा , जो कि परिवार को मिले 5 लाख के इलाज के अतिरिक्त होगा । इस अतिरिक्त राशि का कैशलैस उपचार उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिल सकेगा।

जिले के सभी प्रमुख शासकीय और निजी अस्पताल इस योजना में संबद्ध किए गए हैं। भोपाल के 160 प्राइवेट अस्पतालों को योजना में शामिल किया गया है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हमीदिया हॉस्पिटल, जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल ,सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल डॉ कैलाशनाथ काटजू, सिविल अस्पताल बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, मास्टर लालसिंह गैस राहत हॉस्पिटल,  इंदिरा गांधी गैस राहत चिकित्सालय  जवाहरलाल नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल,  कमला नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल शाकिर अली खान हॉस्पिटल  आयुष्मान योजना से सम्बद्ध हैं। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक अपना कार्ड अस्पतालों में पदस्थ आयुष्मान मित्रों के माध्यम से आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल द्वारा आसानी से बनवा सकते हैं। कार्ड बनवाने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version