Thursday, 5 December

नई दिल्ली
 महज 22 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके आर्यमान बिड़ला ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनके पास सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे देश के सबसे बड़े ब्रांड बन चुके हैं दिग्गजों से भी ज्यादा पैसे हैं. अगर भारत के सबसे अमिर क्रिकेट की बात की जाए तो आर्यमान बिड़ला पहले नंबर पर आते हैं.

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से कमाई के मामले में आगे आर्यमान बिड़ला की कुल संपत्ति ₹70,000 करोड़ है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान भारत के सबसे प्रमुख औद्योगिक परिवारों में से एक से आते हैं. आर्यमान ने 2017-18 सीजन में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. 2018 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स में ₹30 लाख में खरीदे जाने के बाद शामिल हुए.


ESPNcricinfo के अनुसार आर्यमान ने नौ फर्स्टक्लास मैच खेला है जिसमें उन्होंने 414 रन बनाए. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने चार मैच खेले और 36 रन बनाए. घरेलू क्रिकेट में अच्छी शुरुआत के बाद आर्यमान ने 2019 में निजी कारणों की वजह से पेशेवर क्रिकेट से दूरी बना ली. उन्होंने दो सीजन राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए लेकिन वह आईपीएल में डेब्यू नहीं कर पाए. इसके बाद उनको फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.

सचिन और कोहली की कमाई कितनी
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट में टॉप पस संन्यास ले चुके भारतीय दिग्गज का नाम आता है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ 1250 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी संपत्ति 1040 करोड़ रुपये बताई जाती है. विराट कोहली की नेट वर्थ 1020 करोड़ रुपये है.


Source : Agency

Share.
Exit mobile version