Friday, 10 January

रीवा
जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही आमजनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 427 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें आमजनता से 43698 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 38949 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 7 और 8 जनवरी को सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। सिरमौर के ग्राम पंचायत धरी में आयोजित शिविर में 225 तथा पटेहरा बैकुंठपुर ग्राम पंचायत में लगाए गए शिविर में 263 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जनपद पंचायत रीवा में ग्राम पंचायत रौरा में आयोजित शिविर मे 52 तथा ग्राम पंचायत रौसर में 68 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत देवास में आयोजित शिविर में 13 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, संबल योजना में पंजीयन तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण शामिल हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version