वैशाली.
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस बार दो करोड़ रुपये का मुर्रा नस्ल का भैंसा फिर से चर्चा में है। इस बार कारण यह है कि इसे बाहुबली अनंत सिंह ने खरदीने से इनकार कर दिया है। उन्होंने भैंसा को हम देखे हैं। बढ़िया है लेकिन हम इसको नहीं खरीदेंगे। हम केवल घोड़ा देखने आए हैं, वह देखकर चले जाएंगे।
दरअसल, रविवार दोपहर मवेशियों के शौकीन मोकामा के पूर्व विधायक और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह भी अपना घोड़ा लेकर सोनपुर मेला पहुंचे हैं। इसका नाम ‘लाडला’ है। यह कई बार घोड़ा रेस जीत चुका है। पत्रकारों ने जब घोड़ा रेस को लेकर सवाल किया तो अनंत सिंह इसके बंद होने से नाराज दिखे। उन्होंने घोड़ा रेस को फिर से चालू होना चाहिए। घोड़ा रेस चालू करवाने को लेकर सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि घोड़ा रेस हम इंटरेस्ट लेकर नहीं देखे हैं अगर इनरेस्ट लेकर देखते तो इस बार घोड़ा रेस करवा देते। हम जेल के चक्कर में रह गए इसलिए इंटरेस्ट नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि घोड़ा रेस चालू करवाने के लिए सरकार से कहना पड़ेगा। यहां के सिपाही के कहने से नहीं होगा। वहीं थिएटर को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम केवल घोड़ा देखने आए हैं। घोड़ा देखकर हम चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो करोड रुपए का भैंस को देखे हैं लेकिन नहीं लेंगे।
रोज दो बोतल बीयर पीता है
बता दें कि इस बार सोनपुर मेले में दो करोड़ भैंसा आया है। इसे वाराणसी एक किसान लेकर पहुंचे हैं। इसका नाम राजा है। महज तीन का यह भैंसा काफी चर्चा में है। सोनपुर मेले में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह रोज दो बोतल बीयर पीता है, लेकिन शराबबंदी की वजह से उसे बीयर नहीं मिल रही। भैंसा के मालिक का कहना है कि बीयर न मिलने से भैंसे की चमक फीकी पड़ गई है और वह सुस्त पड़ गया है। वहीं इसके ब्रिक्री के सवाल पर किसान ने कहा था कि इसे अनंत सिंह ही खरीद सकते हैं। किसान के इस बयान के बाद से ही लोग उम्मीद लगा रहे थे कि शायद अनंत सिंह इस भैंसे को खरीद लें।
Source : Agency