Wednesday, 22 January

मेलबर्न
आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के लिये जारी किये गए दस बिंदुओं के दिशा निर्देश भारतीय टीम में अनुशासन की कमी को दर्शाते हैं और उन्होंने बाकी क्रिकेट टीमों से इस तरह की स्थिति से बचने के लिये सतर्क रहने का आग्रह किया।

आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1.3 से हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्रों के दौरान पूरे समय मौजूद रहने और टीम के साथ ही स्टेडियम जाने और आने के निर्देश दिये। इसके साथ ही दौरे पर परिवार के साथ समय को लेकर भी पाबंदियां लगाई गई है।

हीली ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट नये सांचे में ढल रहा है। क्रिकेट अधिकारियों के सख्त और मजबूत रूख से पता चलता है कि टीम में कहीं न कहीं अनुशासन की कमी दिख रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शायद प्रशासकों और खिलाड़ियों ने खेल की महाशक्ति की नुमाइंदगी के सपने का उचित सम्मान नहीं किया। दूसरे देशों को भी सतर्क रहना होगा कि चीजें इस तरह ढर्रे से उतर नहीं जायें।’’ आस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गई।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version