Sunday, 5 January

हरियाणा
हरियाणा में अब फ्लैट और प्लॉट खरीदना महंगा हो गया है। सरकार ने 8 साल बाद ईडीसी यानी कि बाह्य विकास शुल्क में 20 फीसद की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब शहरों में अब घर, फ्लैट, प्लॉट और भी महंगे हो जाएंगे। इसके साथ ही आधार दरें तय होने तक हर साल अप्रैल में ईडीसी में दस फीसद की वृद्धि होगी। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

बता दें कि ईडीसी बढ़ने पर प्रदेश में बिल्डर और डेवलपर शुल्क का बोझ खरीदारों पर डालेंगे। इससे आवास परियोजनाओं के दाम बढ़ने तय हैं। नगर एवं आयोजना विभाग के निदेशक अमित खत्री ने बढ़ी हुई ईडीसी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। ईडीसी वसूली के लिए पूरे हरियाणा को छह जोन में बांटा गया है, जबकि पंचकूला में अलग से दरें निर्धारित की गई है। हरियाणा में साल 2015 की पॉलिसी के तहत ईडीसी की वसूली हो रही थी। इसकी दरों में पिछले आठ सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया था।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version