मुंबई
मिनिषा लांबा 18 जनवरी को 40 साल की हो गई हैं और उन्होंने खुद अपने बर्थडे पर पोस्ट करके खुद को बधाई दे दी है। एक्ट्रेस ने 40 साल की उम्र में समंदर किनारे छुट्टियां मनाईं। तस्वीरें धूप में क्लिक की गई हैं। उन्होंने मोनोकिनी पहने हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की और फैंस उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं और लोग उन्हें देखते ही रह गए।
मिनिषा ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो! #हैप्पीबर्थडे #बर्थडे #बर्थडेकेक #इंस्टालाइक।’ फोटोज में वह धूप को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी लोकेशन को टैग नहीं किया है लेकिन तस्वीरें थाईलैंड के फी द्वीप की लग रही हैं। मिनिषा शानदार स्विमसूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
मिनिषा लांबा की फिल्में
मिनिषा लांबा ने 2005 में ‘यहां’ फिल्म से अपनी शुरुआत की। उनकी फिल्मों में ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनों, ‘वेल डन अब्बा’ और ‘भेजा फ्राई 2’ हैं। 2014 में, उन्होंने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 8’ में भी हिस्सा लिया। लेकिन जल्दी ही वो बाहर हो गईं। उनकी आखिरी फिल्मों में से एक धर्मेंद्र, गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, कुलराज रंधावा और पूनम ढिल्लों के साथ ‘डबल डि ट्रबल’ थी। वह हिमेश रेशमिया के एल्बम ‘आप का सुरूर’ में भी दिखीं।
पहले पति से तलाक और बॉयफ्रेंड
पर्सनल लाइफ में देखें तो मिनिषा लांबा ने 6 जुलाई, 2015 को रेस्तरां मालिक और पूजा बेदी के चचेरे भाई रयान थाम से शादी की। उन्होंने अगस्त 2020 में अपने तलाक की भी घोषणा कर दी। जुलाई 2021 में, उन्होंने बिजनेसमैन आकाश मलिक के साथ अपना रिश्ता दुनिया को बता दिया। हालांकि दोनों ने अभी शादी नहीं की है।
Source : Agency