Friday, 17 January

पंजाब
पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है तथा अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का सिलसिला लगातार जारी है। आज आम आदमी पार्टी  (AAP) ने इन चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। पहली लिस्ट के मुताबिक AAP की ओर से 784 टिकटों का ऐलान किया गया है।

इनमें लुधियाना से 94, पटियाला से 56 और अमृतसर से 74 वार्डों के लिए टिकटों की घोषणा की गई है। पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी सांझा की है। अमन अरोड़ा ने बताया कि पूरे पंजाब से करीब 175 टिकटें बाकी हैं, जिनकी घोषणा आज शाम तक हो सकती है। हमारा पूरा प्रयास है कि कोई भी योग्य अभ्यर्थी छूटने न पाए। अमन अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि अन्य चुनावों की तरह इस चुनाव में भी लोग आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएंगे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version