जयपुर।
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अलवर के अशोक सर्किल स्थित विवेकानन्द स्मारक पर सहकार भारती अलवर की इकाई द्वारा सहकार भारती का 46वाँ स्थापना दिवस व जिला अधिवेशन आयोजित किया गया।
मंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित लोगों को सहकार भारती की स्थापना के 46 वर्ष होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकार ऐसा विषय है जो आमजन के जीवन को नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीक अपनाकर सहकारी संस्थाओं को आर्थिक सक्षम बनाना सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि देश के गरीब, किसान व वंचित वर्ग के उत्थान व उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से ही सहकारिता की स्थापना की गई थी, आज सहकारिता का नेटवर्क बढा है तथा अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर इसको विस्तार देना वर्तमान समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के महत्व को समझकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से किसानों को रियायती दरों पर ऋण व अन्य सहकारिता गतिविधियों से सुविधा प्रदान कर आर्थिक संबल प्रदान करने का काम कर रही है।
उत्कृष्ट कार्य करने पर इन्हें किया गया सम्मानित
मंत्री श्री शर्मा ने सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायत समिति कोटकासिम की उजौली ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र यादव, पंचायत समिति किशनगढबास की खैरथल ग्राम सहकारी सेवा समिति लि. के अध्यक्ष श्री सुमित रोधा, पंचायत समिति रामगढ की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति लि., झालाटाला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री रामसिंह मीणा, बाम्बोली दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजाराम चौधरी तथा फतेहपुर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री रामकृपाल को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया गया।
Source : Agency