Monday, 23 December

नई दिल्ली
नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया और पूरी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए पूरा अभियान चलाया जा रहा है। आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस घटना के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की अन्य कंपनियों को भी खाली करवा दिया गया है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “सेक्टर 65 में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में आग लगी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने के लिए प्रयासरत हैं।”

फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए राहत कार्य जारी है और किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version