Saturday, 11 January

मुंबई,

 रॉकिंग स्टार यश की ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ बर्थडे पीक को 48 घंटों में 160 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है। रॉकिंग स्टार यश ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के बर्थडे पीक से अपने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। यश की स्क्रीन पर वापसी की यह संक्षिप्त लेकिन दमदार झलक लोगों में काफ़ी लोकप्रिय हो गई है, जिसने 48 घंटों में सभी प्लेटफ़ॉर्म पर 160 मिलियन से ज़्यादा बार देखा।

वर्ष 2022 में केजीएफ2 के साथ बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखे गए यश की फिर से वापसी ने दर्शकों के बीच एक गहरी उत्सुकता जगा दी है। केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत वेंकट के.नारायण और यश द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version