Friday, 27 December

शहडोल
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस के अनुसार यह घटना 14 अगस्त की है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

घर पर अकेली थी लड़की
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त की शाम तकरीबन 4:00 बजे नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी। उन्‍होंने बताया कि लड़की के माता-पिता किसी काम से टिहकी गए हुए थे। तभी रवि शंकर पांडे पिता बृज किशोर पांडे उम्र 68 ने उसके घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट
ब्यौहारी थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना की रिपोर्ट 14 अगस्त की शाम को ही लड़की और उसके माता-पिता ने थाने में आकर दर्ज कराई है। इसके बाद 15 अगस्त को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version