Tuesday, 17 December

सिरोही.

आबूरोड रीको पुलिस ने कंटेनर में छिपाकर गुजरात ले जाए जा रही चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 840 कार्टन जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई गई है। आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आबूरोड की ओर से गुजरात जा रहे कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गई।

कंटेनर में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब 840 कार्टन पाए गए। आवश्यक कारवाई के बाद शराब और कंटेनर को जब्त कर गरल, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी मानाराम पुत्र जीपाराम जाट एवं रामदेरिया, निम्बासागर नाड़ी, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी हराजराम पुत्र श्यामाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में मावल चौकी प्रभारी पूराराम, हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल गोकुल सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रकाश, प्रवीणसिंह, रिंकू सिंह, दिलीप सिंह, मालदेव, गोपाल और प्रकाश सम्मिलित रहे।

मामले की जांच है जारी
इस मामले में आबूरोड रीको पुलिस थानाधिकारी सीताराम का कहना है कि अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को मोबाइल पर डायरेक्शन मिल रहे थे। इन्हें मेहसाणा, गुजरात पहुंचने के लिए कहा गया था। वहां से शराब की कहां डिलीवरी की जानी है, इसके बारे में इन्हें बताया जाता, लेकिन इससे पहले कि ये गुजरात सीमा में प्रवेश कर पाते पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। मामले की अग्रिम जांच जारी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version