Friday, 20 September

भोपाल

अगर आप भी सितंबर-अक्टूबर के महीने में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि भोपाल रेल मंडल के कई स्टेशनों से गुजरने वाली 58 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं 18 ट्रनों के रूट बदल दिए हैं। 2 ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई हैं। भोपाल रेल मंडल से रोजाना 230 ट्रेनें निकलती हैं।

दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा काजिपेट बल्लहार गढ़ शाह खंड पर स्थित वारंगल होशियारपुर काजीपेट हसन परती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन के प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस कारण इस रूट से जाने वाली कई ट्रेनों को 6 अक्टूबर तक के लिए निरस्त किया गया है। यह ट्रेन है 22 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक के लिए रद्द की गई है। इसके चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है।

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23 सितंबर एवं 30 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

इसिलए लिया फैसला

बता दें कि उत्तर, दक्षिण मध्य और झांसी मंडल में रेलवे का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है, जिसके चलते भोपाल रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इससे लाखों लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

ट्रेनों के निरस्त होने के चलते जहां एक तरफ यात्री अपनी यात्रा कैंसिल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो शॉर्ट टर्मिनेटेड और रूट में चेंजेस की वजह से भी कई यात्री यात्राओं को (Train News) निरस्त कर रहे हैं।

पलवल में मेंटेनेंस के चलते 12 ट्रेनें निरस्त

भोपाल रेल मंडल के अफसरों की मानें तो उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस किया जाना है। ये कार्य पलवल और न्यू पृथला (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड के बीच ट्रेन को कॉन्टेक के लिए किया जा रहा है। इसी वजह से 12 ट्रेनों को कैंसिल, 18 के रूट बदले है। वहीं 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से (Train News) निरस्त किया गया है।

दक्षिण भारत की 41 ट्रेन कैंसिल

दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में वारंगल और काजीपेट के साथ हसनपर्थी रोड स्टेशनों के बीच 4 रेल लाइनों के नॉन इंटरलकिंग काम किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 41 ट्रनों को कैंसिल (Train News) करने का निर्णय लिया गया है।

कब से कब तक रहेंगी निरस्त?

आपको बता दें कि ये ट्रेने 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। भोपाल रेल मंडल के अफसरों के मुताबिक, वे सभी यात्री जिनकी ट्रेने निरस्त हुई हैं, उनको नियम के अनुसार रिफंड दिया जाएगा।

इसलिए बदले 18 ट्रेनों के रूट

झांसी मंडल में धौलपुर-हेतमपुर कनेक्शन कार्य की वजह से 18 ट्रेनों को रूट बदले गए हैं। ये ट्रेनें 16 सितंबर तक बदले रूट से चलेंगी। इसके अलावा अन्य वजहों के चलते गाड़ी संख्या- 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या- 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन को अपने शुरुआती स्टेशन करीब 8 दिन के लिए निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

– गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, महाकौशल एक्सप्रेस 16 सितम्बर तक कैंसिल। (12 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर, महाकौशल एक्सप्रेस, 17 सितम्बर तक कैंसिल। (12 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15 सितम्बर तक कैंसिल। (05 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7 से 16 सितम्बर तक कैंसिल। (05 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन, जनशताब्दी एक्सप्रेस 17 सितम्बर तक कैंसिल। (12 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा, जनशताब्दी एक्सप्रेस 17 सितम्बर तक कैंसिल। (12 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन, वंदे भारत एक्सप्र, 17 सितम्बर को कैंसिल। (1 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितम्बर को कैंसिल। (1 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली 17 सितम्बर तक कैंसिल। (12 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया 17 सितम्बर तक कैंसिल। (12 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 11 सितम्बर को कैंसिल। (2 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा 12 सितम्बर को कैंसिल। (2 ट्रिप)

– गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 22 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर, 29 सितंबर, 03 अक्टूबर, और 4 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितंबर, 25 सितंबर, 29 सितंबर, 01 अक्टूबर, 02 अक्टूबर और 06 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 सितंबर और 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितंबर और 01 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 01 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 2 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 22 सितंबर, 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितंबर, 04 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 22353 पटना-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 22354 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 सितंबर और 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 21 सितंबर और 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12438 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 2 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 02121 मदुरै-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरै एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 20 सितंबर, 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03242 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 22 सितंबर, 29 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03246 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03248 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 28 सितंबर और 05 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 22 सितंबर, 23 सितंबर, 29 सितंबर, 30 सितंबर और 6 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितंबर, 25 सितंबर, 01 अक्टूबर, 2 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी

– गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 06509 एसबीसी-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 सितंबर और 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-एसबीसी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 25 सितंबर और 2 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 07021 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 07022 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 22 सितंबर और 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 21 सितंबर, 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 23 सितंबर, 30 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 8 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी ।

– गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन CSMT से 9 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी आंशिक निरस्त

– गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16 सितम्बर तक मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 सितम्बर तक प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के बदले रूट

– गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 10 सितंबर और 17 सितम्बर को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली को बदले हुए मार्ग व्हाया मथुरा,, अलवर रेवारी, अस्थल बोहर, रोहतक से होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से जाने करने वाली को व्हाया रोहतक, अस्थल बोहर, रेवारी, अलवर, मथुरा से होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 14 सितम्बर को कोटा से प्रस्थान करने वाली को व्हाया गंगापुरसिटी-दौसा-रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस 8 सितंबर व 15 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली को व्हाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 12708 निजामुद्दीन – तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया पलवल – मथुरा-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई जं-बीना होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 सितंबर, 10 सितंबर, 12 सितंबर को बदले हुए मार्ग पलवल, मथुरा, बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं., बीना से जाएगी।

– गाड़ी संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 08 सितंबर, 10 सितंबर, 12 सितंबर को बदले हुए मार्ग  पलवल, मथुरा, बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं., बीना से जाएगी।

– गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली – डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 सितंबर तक बदले हुए पलवल, मथुरा,बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं.,बीना से जाएगी।

– गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर जं. सूरत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 15 सितंबर को बदले हुए वाया इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर जं.ओखा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग इटावा, भिंड, ग्वालियर से जाएगी।

– गाड़ी संख्या 12707 तिरुपति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर, 16 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना.  रूठीयाई जं., सोगरिया, बयाना, मथुरा जं. , पलवल होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 09321 डॉ अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 09 सितंबर, 11 सितंबर, 14 सितंबर, 16 सितंबर को बदले हुए मार्ग बीना, रूठीयाई जं. , सोगरिया, बयाना, मथुरा जं., पलवल से जाएगी।

– गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर को बदले हुए मार्ग बीना, रूठीयाई जं. , सोगरिया , बयाना, मथुरा जं., पलवल से जाएगी।

– गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 10 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर को बदले हुए मार्ग वाया न्यू कटनी जं., मानिकपुर जं., प्रयागराज, गोविंदपुरी जं., टुंडला, गाजियाबाद जं., नई दिल्ली होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया बीना,  रूठीयाई जं., सोगरिया, बयाना, आगरा किला, मितावली, मेरठ नगर होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 12625 तिरुवंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना,  रूठीयाई जं., सोगरिया, बयाना, मथुरा जं., पलवल होकर जाएगी।

– गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर को बदले हुए रूट वाया ग्वालियर, भिंड, इटावा होकर चलेगी। – गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 सितंबर, 15 सितंबर को बदले हुए रूट ग्वालियर, भिंड, इटावा से जाएगी।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version