Thursday, 2 January

मुंबई

महाराष्ट्र में मुंबई के ग्रांट रोड इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के बाद 41 वर्षीय एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी है.

अधिकारी ने कहा कि मृतक, एक हीरा कंपनी का मैनेजर था, उस पर 14 साल की लड़की की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत बलात्कार और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया,’वह लड़की को गुजरात से अपने साथ लाया था. घटना शनिवार को हुई. उसकी हालत  बिगड़ने पर होटल के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. पहली नजर में ऐसा लगता है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था.’


डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा,’सूचना मिलने के बाद बच्ची की मां मुंबई आई. उसने हमें बताया कि उस व्यक्ति ने झूठे वादे के साथ बच्ची को बहला-फुसलाकर मुंबई लाया था. मामले में आगे की जांच जारी है.’

बता दें कि छोटी बच्चियों को बहलाकर यौन शोषण और रेप के कई मामले आए दिन आते रहते हैं. तीन महीने पहले ही दिल्ली के रोहिणी में एक फर्जी तांत्रिक ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर बच्ची को डराया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो उसका बीमार पिता मर जाएगा. इतना ही नहीं तांत्रिक ने बच्ची को 51 रुपये भी दिए. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version