Wednesday, 15 January

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम ने बुधवार को इनके नामों की सूची घोषित की। इसके मुताबिक, निवाड़ी विधानसभा सीट (46) से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, छतरपुर के राजनगर (50) से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, दतिया की भांडेर (21) विधानसभा सीट से रिटायर्ड जिला जज आरडी राहुल (अहिरवार) और भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट से डॉ. बृजकिशोर सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है।

Share.
Exit mobile version