अलवर.
साइबर ठगों ने विवेकानंद नगर सेक्टर 4 निवासी महिला रिद्धि से नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपयों की ठगी कर ली। पीड़ित महिला रिद्धि की परिचित सोनिया ने बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था, जिसमें पार्ट टाइम जॉब कर 30 हजार रुपये महीना कमाने के बारे में बताया गया।
पीड़िता ने जब दिए गए नंबरों से बात की तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठग ने पहले 100 रुपये मांगे फिर 200 और फिर यह सिलसिला 30000 पर आकर रुका। इसके बाद भी ठग लगातार पैसों की डिमांड करने लगे। व्हाट्सएप डीपी का स्क्रीनशॉट लेकर महिला को ब्लैकमेल कर 10 हजार रुपयों की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर धमकी भी दी, जिस पर पीड़ित महिला अपने परिवार के लोगों के साथ साइबर थाने पहुंची व संबंधित नंबरों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।
Source : Agency