सीवान/ सारण.
बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला बुधवार सुबह से शुरू हुआ और गुरुवार को अब भी आंकड़े बढ़ ही रहे। जो बीमार बताए जा रहे थे, अब मृतकों की सूची में शामिल हो रहे। सारण-सीवान में अबतक मरने वालों की संख्या 29 हो चुकी है। सीवान और सारण के 16 गांवों में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 29 लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में सीवान 25 और सारण के चार लोग शामिल हैं। इनमें से कई लोगों शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं करीब 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। सात लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इनमें पांच सीवान के और दो सारण के रहने वाले हैं। अलग-अलग अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। इधर, महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जहरीले शराब कांड मामले में कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है। हालांकि शराब बंदी का निर्णय सरकार ने लिया है। और इसलिए लिया कि लोग अपना धन, दौलत, मान, सम्मान और प्रतिष्ठा बर्बाद ना करें। जिसके बाद बिहार में एक अच्छा संदेश और मैसेज भी गया है। लेकिन कभी- कभी ऐसे लोग जो आकर के या तो उसमें गलत गलत तरीके से उसे शराब का सेवन कर लेना और जिस प्रकार से उनके मौत हो जाना यह एक दर्दनाक संदेश भी देता है। मैं निश्चित रूप से इस घटना पर स्तब्ध हूं और मैं सरकार और प्रशासन के अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि इस मामले की गहन जांच करने के बाद जो भी दोषी हैं उसके ऊपर कठोर कार्रवाई करें और ऐसे मृतकों को भी जिसकी मृत्यु शराब से हुई हैं, उनको सही मायने में जो सरकार ने पहले से जो मुआवजा घोषित कर रखी है, उसको मुआवजा मिलनी चाहिए।
सीवान प्रशासन ने 20 लोगों के मौत की पुष्टि की
इधर, सीवान जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से बताया गया कि भगवानपुर हाट प्रखंड के माघर एवं कौडिया पंचायत में संदेहास्पद परिस्थिति में अब तक 20 लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। अब तक इस दुर्घटना में कुल 63 बीमार व्यक्तियों को सिवान सदर अस्पताल,बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गंभीर रूप से बीमार को पीएमसीएच पटना में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया। इनमें से मृत 20 व्यक्तियों के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराकर उनके मृत शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बीमार व्यक्तियों में से गंभीर रूप से बीमार 13 व्यक्तियों को पीएमसीएच इलाज हेतु रेफर किया गया। अब तक कुल 30 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस उनके घर भेज दिया गया है।
इन जगहों पर कुल 90 बेड रिजर्व
सीवान के जिला पदाधिकारी ने बताया कि पांच वरीय डॉक्टर का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। सीवान सदर अस्पताल में 30 बेड, सीएचसी बसंतपुर में 20 बेड एवं सब डिवीजन हॉस्पिटल महाराजगंज में 30 बेड इस घटना में बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु सुरक्षित रखा गया है। सभी अस्पतालों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिनके देखरेख में चिकित्सकों के द्वारा बीमार व्यक्तियों का त्वरित इलाज करवाया जा रहा है। प्रभावित पंचायत के सभी वार्डों में एएनएम ,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका जीविका दीदी, विकास मित्र तथा सभी पंचायत स्तरीय कर्मी को डोर-टू-डोर भ्रमण कर गंभीर लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर इलाज हेतु अस्पताल भेजने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है।24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया
घटनास्थल पर अपर समाहर्ता सीवान, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज लगातार कैंप कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही इस संबंध में नियम अनुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशालोक में सदर अस्पताल सिवान ,बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं सब डिविजनल हॉस्पिटल महाराजगंज को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। प्रभावित पंचायत में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीवान ने एसआईटी गठित कर सारण जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है। घटना से संबंधित दर्ज एफआईआर के तहत 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है ।
सीवान में जहरीली शराब से जान गंवाने वाले इन लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है…
1. रामू राय
पिता: विशुन देव राय
2.मोहन साह (रास्ते में मौत)
पिता: गंगा साह
3.रवींद्र सिंह
पिता:बृजमोहन सिंह
4.बिट्टू सिंह
पिता:बीरेंद्र सिंह
5.लगन मुसहर
पिता:सोमारी मुसहर
6.प्रदीप मांझी
पिता:जलेश्वर मांझी
07. रघुनाथ राम
पिता:लुटावन राम
8.रंजू देवी 30
पति:सुबोध महतो
9.सोनू कुमार
पिता उमेश साह
10. तारकेश्वर महतो
पिता: सतन महतो
11.अर्जुन नट 50
पिता:गणेश नट
12. दीपक कुमार
पिता: दिलीप कुमार गुप्ता
13.बैजनाथ रावत 75
पिता: हीरामन रावत
14.अमित कुमार
पिता: स्वर्गीय मुख्तार प्रसाद
15.सविता देवी 40
पति:अशोक मुसहर
16.विद्यानंद प्रसाद
पिता:दुलारचंद प्रसाद
17. विनय कुमार
पिता नाटा महतो
18.राकेश पटेल
पिता गौतम प्रसाद
19.तिलेश्वर प्रसाद
Source : Agency