Friday, 20 September

जोधपुर.

जिले के बोरानाड़ा क्षेत्र के सालावास में सोमवार तड़के एक फैक्ट्री की दीवार ढह जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और करीब 7 श्रमिक दब गए। घायलों को मलबे से निकालकर एमडीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। सभी मजदूर मप्र और कोटा के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान नंदू, सुनीता और मंजू के रूप में हुई है। इसमें दो श्रमिकों के शव को एम्स हॉस्पिटल की मोर्चरी और एक श्रमिक का शव एमडीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते बोरानाड़ा क्षेत्र के सालावास रोड पर महालक्ष्मी टिम्बर नाम से संचालित एक फैक्ट्री की दीवार सुबह चार बजे अचानक ढह गई। दीवार के पास ही दूसरी फैक्ट्री के श्रमिक खड़े थे, इनमें से 7 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अन्य लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल श्रमिकों का एम्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है, इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version