Friday, 20 September

दमोह
दमोह कटनी मार्ग पर कुम्हारी के आगे रेपुरा थाना क्षेत्र में इंदौर से कटनी जा रही यात्री बस में आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर में पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। सूचना मिलते ही रेपुरा और कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया।

आग बहुत तेज थी और पूरी बस आग में जलकर खाक हो गई। गनीमत रही की बस में केवल दो यात्री सवार थे जिन्हें समय पर बाहर निकाल लिया, केवल ड्राइवर आग में झुलसा है। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवावाही रुक गई और जब आग शांत हुई तब यातायात चालू हुआ।

जानकारी के अनुसार इस बस में सिर्फ दो ही यात्री सवार थे जिनको स्थानीय लोगों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। आग लगने के कारण बस का ड्राइवर मामूली रूप से झुलसा है। उसे रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया।

वहीं रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव के द्वारा दमोह कटनी रोड से आने जाने वाली सभी गाड़ियों को किनारे खड़ा कराया गया। जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो पाए।

बस कंडक्टर द्वारा बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी आने के कारण वह गर्म होती थी। गनीमत यह रही की बस में केवल दो सवारियां थी इसलिए उन्हें समय पर बाहर निकाल लिया गया। यदि बस भरी हुई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version