Saturday, 11 January

छपरा।

छपरा के एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी के साथ 35 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। घटना मकेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। आरोप है कि मकेर थाना की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान रुपए से भरा बैग गायब कर दिया। स्वर्ण व्यवसायी ने मकेर के थानेदार पर आरोप लगाते हुए सारण एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

एसपी ने जांच के बाद आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया। वहीं मकेर थाना की गाड़ी का एक ड्राइवर भी गायब है। अब इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैल पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

वाहन जांच के बाद नोटों से भरा बैग गायब
स्वर्ण व्यवसायी अशोक अलंकार मुजफ्फरपुर से बकाए के रुपये लेकर छपरा वापस लौट रहे थे। वहीं सारण जिले के प्रवेश करने के बाद मकेर थाने के थानाध्यक रवि रंजन कुमार थाने की गाड़ी से वाहन जांच कर रहे थे। इस कारण स्वर्ण व्यवसाई की गाड़ी को भी रोक कर जांच करने लगे। वाहन जांच के दौरान थाने की गाड़ी का चालक व्यवसाई की गाड़ी के गेट खोलकर जांच करने लगे और सभी को उतार दिया। कुछ देर बाद गाड़ी को जाने दिया। जांच के बाद व्यवसायी आगे बढ़े, लेकिन छपरा पहुंचने से पहले बीच रास्ते में उन्हें कुछ शक हुआ तो अपनी गठरी की जांच करने लगे। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि लगभग 35 लाख रुपये का बैग गायब था। आननफानन में स्वर्ण व्यवसायी ने इस घटना की शिकायत सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष से की। इसके बाद मढ़ौरा के डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया।

थानेदार से पूछताछ कर रहे सारण एसपी
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मकेर थाने की पुलिस के चालक द्वारा 35 लाख रुपये से भरा बैग की चोरी की गई है। हालांकि सारण के पुलिस अधीक्षक और मढ़ौरा के डीएसपी के दबाव में चालक ने चोरी की रकम को किसी अन्य द्वारा थाने भेज दिया। लेकिन, इस मामले में अब तक सारण के पुलिस अधिकारी खुल कर कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। अभी तक पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जांच जारी है और जल्द ही इसकी सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मकेर के थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार से पूछताछ कर रहे हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version