Monday, 23 December

दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने 18 जून से 27 जून 2024 के मध्य इंग्लैंड में खेली गई द्विपक्षीय टी-20 मैच श्रृंखला में मेजबान टीम को 5-2 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस महान उपलब्धि पर आज दिल्ली स्थित डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने भारतीय बधिर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।

डॉ वीरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा, “भारतीय बधिर टीम की यह जीत पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। यह सिर्फ आपकी नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है। टीम ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव को संभव कर दिखाया है। भारतीय बधिर टीम की यह जीत मेंस टी-20 वर्ल्ड कप मैच की जीत से किसी भी प्रकार से कम नहीं है। हमारे बधिर खिलाड़ियों ने साबित किया है कि जब उन्हें अवसर दिया जाता है, तो वे इस अवसर पर हमेशा खरे उतरते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर तिरंगा लहराया है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।”

केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “क्रिकेट के मैदान में जीत सिर्फ एक खेल में जीत नहीं होती है, बल्कि यह जीत व्यक्ति के जीवन में वह ऊर्जा, उत्साह और उमंग पैदा करती है कि हम जब खेल के मैदान में जीत सकते हैं तो जीवन की कठोर परिस्थिति से भी जीत सकते हैं। भारतीय बधिर टीम की यह जीत आने वाले समय में बधिर खिलाड़ियों के जीवन में आशा का संचार करेगी और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।”

इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने भी भारतीय बधिर टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप महानिदेशक श्री किशोर बाबूराव सुरवाड़े सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व इंडियन डेफ एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version