Sunday, 22 December

आज कल बाजार में मिलने वाले मसलों का शुद्ध होने पर विश्वास करना बडा मुुश्किल है हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बता रहे हैं जिससे आप खुद से मसलों की शुद्धता की जांच कर सकते हैं:

हल्दी पाउडर

oip4408528961789019297
हल्दी (Turmeric)

शुद्ध हल्दी हल्के पीले रंग की होती है। अगर हल्दी पाउडर को पानी में डालने पर उसका रंग जल्दी गायब हो जाए, तो वह मिलावटी हो सकती है।

धनिया पाउडर

धनिया पाउडर (Coriander powder)

अगर धनिया पाउडर से खुशबू नहीं निकलती, तो इसमें मिलावट हो सकती है। असली धनिया की महक काफी तेज होती है।

लाल मिर्च पाउडर

लाल मिर्च पाउडर (Red Chilli Powder)

लाल मिर्च पाउडर में अगर डाई कलर, पिसी लाल ईंट या कबेलू को मिलाया गया हो, तो वह पानी में डालने पर तुरंत डूब जाएगी, जबकि असली लाल मिर्च पानी पर तैरने लगेगी।

दालचीनी

दालचीनी (Cinnamon)

असली दालचीनी हल्की भूरी और पतली लेयर की होती है। दालचीनी को हाथ पर रगड़कर आप असली दालचीनी का पता लगा सकते हैं।

काली मिर्च

काली मिर्च (Black pepper)

काली मिर्च को पानी में डालने पर असली काली मिर्च तैरने लगेगी, जबकि नकली काली मिर्च या पपीते के बीज डूब जाएंगे।

इन तरीकों को अपनाकर आप घर पर ही मसालों की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version